दांतों का नियमित देखभाल आवश्यक
			रानीगंज -वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर श्री दुर्गा विद्यालय स्कूल में निःशुल्क दंत जाँच शिविर का आयोजन रानीगंज के लंगोटिया यार ग्रुप द्वारा किया गया. जहाँ दंत विशेषज्ञ डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ.सोनिया तिवारी एवं डॉ.शुभम गुप्ता ने शिविर में आए सैकड़ों लोगों के दांतों का जाँच किये. डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि दांतों की नियमित देखभाल व साफ- सफाई करना बेहद जरूरी होता है, अक्सर लोग दांतों की देखभाल ठीक ढंग से नहीं करते और लापरवाही बरतते है, जिसके कारण कम उम्र से ही दांत कमजोर होने लगते हैं एवं कई प्रकार की बीमारियों से हमारे दांत ग्रसित हो जाते है. उन्होंने कहा रूटीन चेकअप के तहत दांतों का भी चेकअप कराना काफी जरूरी होता है. इस मौके पर डेनिस्ट ऑफ रानीगंज के दंत चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों का चेकअप किया एवं कई लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गई. लंगोटिया यार ग्रुप के गणेश भारतीय ने बताया कि हम लोग निरंतर मेडिकल कैंप का आयोजन करते रहते हैं एवं जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

