बच्चा चोर का अफवाह गलत, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी करवाई- थाना प्रभारी,
चौपारण थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बच्चा चोर के नाम पर अफवाह फैलाया जा रहा है। जो बिलकुल गलत है, ऐसे अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें चौपारण थाना प्रभारी शम्भुनन्द ईश्वर ने कही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्वों के द्वारा गांव में अज्ञात बच्चा चोर घूमने का भ्रामक अफवाह फैलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, बल्कि कुछ शरारती लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार की भ्रामक वीडियो बना अफवाह फैलाई जा रही है जो गलत है। उन्होंने चौपारण थाना क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल चौपारण थाना को सूचित करें। पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी।
भ्रामक अफवाह पर पंचायत प्रतिनिधियों,एवं समाजसेवियों दे।करें जागरूक
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और राजनीतिक दलों से भी भ्रामक अफवाह पर पुलिस को सहयोग करने की अपील की है और उन्हें नैतिक जिम्मेवारी के साथ भ्रामक अफवाह पर ध्यान देने की आग्रह किया है। वहीं आगे कहा है कि किसी भी अन्य मामले में भी यदि आरोपी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा जाता है तो उसे मारना पीटना कानून अपराध है। यदि किसी आरोप के मामले में आरोपी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा जाय तो अविलंब चौपारण पुलिस को सूचित करें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View