धनबाद शराब दुकानों के कलेक्शन के पैसे की लूट से सम्बंधित मामले में एक की हुई गिरफ़्तारी एस एस पी संजीव कुमार ने आज प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनबाद के शराब दुकानों में बिक्री के पैसे का कलेक्शन करनेवाले एजेंट से हुए लूटकांड में धनबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूट का 1 लाख 53 हजार रु भी बरामद किया है. सोमवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि पिछले महीने 21 अगस्त को धनबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों ने शराब दुकानों में बिक्री के पैसे का कलेक्शन करनेवाले एजेंट सरायढेला सुगियाडीह निवासी पुन्नू प्रसाद से 10 लाख रु लूट लिये थे यह लूट अपराधियों के द्वारा हीरापुर के पेट्रोल पंप के पास घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस अपनी ओर से लगातार अनुसन्धान में जुटी हुई थी. इस कांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है लुटकांड में शेष तीन और अपराधियों की तलाश अभी जारी है.वहीँ एस एस पी ने यह भी बताया कि मुन्ना पांडेय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. धनबाद के अलावे अन्य जिलों में भी इसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि अभी भी पुलिस बाकि बचे अपराधियों के धर पकड़ में जुटी हुई हैँ और वो भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा,,,, संवाददाता चेतन कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View