धनबाद आज सिख कंबाइनड पीस कमिटी के सदस्यों द्वारा बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह को उनके साहस और पराक्रम के लिए सम्मानित किया गया
धनबाद बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह और उनके जाबांज सिपाहियों को धनबाद जिला सिख कंबाइंड पीस कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया,
आज धनबाद जिला सिख कंबाइंड पीस कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा कल धनबाद में हुई घटना में धनबाद जिला प्रशासन बैंक मोड़ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह और सिपाहियों के द्वारा जो अपनी जान की परवाह न करते हुए डकैतो से भिड़ गए और लुटेरों के द्वारा डकैती की योजना को विफल कर दिया और मुठभेड़ में एक डकैत को मार गिराया और वहीँ दो को पकड़ लिया धनबाद बैंक मोड़ पुलिस के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया इसी के उपलक्ष्य में आज धनबाद जिला सिख कंबाइंड पीस कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा धनबाद बैंक मोड़ पुलिस निरीक्षक डॉ प्रमोद कुमार सिंह को किरपान,सिरोपा और बुके देकर सम्मानित किया गया और साथ में दो होनहार सिपाहियों को भी सम्मानित किया गया धनबाद जिला सिख कंबाइंड पीस कमेटी जिला प्रशासन और बैंक मोड़ थाना को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि जो व्यवसायियों में भय का माहौल था उसे खत्म करने में जो बैंक मोड़ पुलिस ने प्रयास किया और जो कदम उठाया सभी व्यवसायियों में खुशी की लहर है ताकि व्यवसाई निडर होकर आगे अपना व्यापार कर सकें, जबकि ज्ञात हो कि कल हुई इस लूट की घटना को विफल करने में बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह की सराहना सभी ओर की जा रही हैँ और उनकी तारीफ में किया आम और किया खास सभी प्रशंसा कर रहे हैँ वहीँ डॉ प्रमोद कुमार सिंह को उनके साहस और पराक्रम के लिए राष्ट्रपति पुरुष्कार से भी सम्मानित किया जा चूका हैँ वहीँ आज पुरे धनबाद क्षेत्र के लिए वे नए सिंघम के रूप में बनकर उभरे हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View