धनबाद,पाथरडीह थाना क्षेत्र से अग़वा युवती हुई बरामद लड़की को बंगाल में बेचे जाने की थी योजना मामले में तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
पाथरडीह थाना क्षेत्र के रहने वाली एक लड़की बंगाल में बेचे जाने से बच गई , तीन महीने पहले अगवा की गई थी युवती,वहीँ पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा जबकि
अपहर्ताओं की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी के बाद पाथरडीह थाने के बाहर काफी गहमागहमी रही.
धनबाद, पाथरडीह से अगवा एक युवती को आरोपियों ने बंगाल में बेचने की योजना बनाई थी. पर दो दिन पहले मुलजिमों ने युवती के परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद फोन कॉल ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से युवती भी छुड़ा ली गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार
तीन महीने पहले अगवा युवती के परिजनों से अपराधियों ने दो दिन पहले फिरौती मांगे थे पाँच लाख
परिजनों ने पुलिस को दी फिरौती मांगे जाने की जानकारी. कॉल लोकेशन से ट्रेस कर लिए गए अपराधी और पुलिस की पकड़ में आ गए वहीँ इस 19 साल की युवती से अपहरण कर बलात्कार किए जाने का मामला भी सामने आया है.ज्ञात हो कि तीन महीने पहले इस युवती का अपहरण कर लिया गया था और पाँच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. और आज पुलिस ने युवती को अपहर्ताओं के कब्जे से छुड़ा लिया,यह मामला धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र का है.तीन महीने पहले जून महीने में यहां से एक युवती को अगवा कर लिया गया था. अपहरण की वारदात के दो दिन बाद युवती की मां ने इस बाबत पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने अगवा युवती को तीन महीने बाद बरामद कर इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीँ गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही हैँ और अपनी अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View