कई महीनों से मजदूरों को अपनी मजदूरी नहीं मिलने के कारण राजकेशरी प्लांट में जड़ा ताला
पाण्डेयबारा के राजकेशरी कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने गोलबंद होकर कंपनी के पाण्डेयबारा स्थित बेस कैम्प कार्यालय में तालाबंदी कर दिया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मजदूर यूनियन के लीडर मनोज कुमार सिंह (पवई) ने बताया कि कंपनी में काम कर रहे मजदूरों का मजदूरी पिछले चार महीना से नहीं भुगतान हुआ है। जिसके कारण मजदूरों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों द्वारा अपनी मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है उसके बाद भी कंपनी के किसी अधिकारी ने आकर कोई वार्ता नहीं किया। मनोज सिंह ने यह भी कहा कि जब तक बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक मजदूरों द्वारा आंदोलन जारी था। इधर राजकेशरी कंपनी के पदाधिकारी कानु द ने बताया कि कुछ माह का मजदूरी बकाया है उसका भुगतान कर दिया जाएगा, इसके लिए वार्ता की जा रही है। मौके पर मनोज कुमार सिंह, अब्दुल खालिद, राजकुमार पांडे, सत्यप्रकाश मिश्रा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार चौबे, अंकित सिंह, धीरज पांडे, संतन पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे।

Copyright protected

