पोलियो मुक्त संसार बनाने की है मुहीम – रोटरी क्लब
25वां सिल्वर जुबली फ्री आई ऑपरेशन कैंप
रानीगंज -रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से रविवार को रोटरी क्लब के सभागार में 25वां सिल्वर जुबली फ्री आई ऑपरेशन कैंप का समापन समारोह का आयोजन हुआ. अवसर पर मुख्य दाताओं एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान जिला गवर्नर इंटरनेशनल रोटरी क्लब के रोटेरियन सुनील सराफ ने किया. इस दौरान श्री सराफ ने कहा कि सेवा के बदौलत ही हमारे संस्था का दुनिया में नाम है, पोलियो उन्मूलन अर्थात पोलियो मुक्त संसार बनाने के लिए हम लोगों ने मुहिम उठाया था और इसमें सफलता भी मिली है. इसके पश्चात हम लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में भी सामाजिक कार्यक्रम को शुरू किया, जिसका उदाहरण फ्री आई ऑपरेशन भी है.
रोगियों में निःशुल्क चश्मा वितरण
इस अवसर पर इस वर्ष के मुख्य दाता लंगोटिया क्लब के सदस्यों को सम्मानित की गई. मौके पर उपस्थित सभी आंख आपरेशन करवाने वाले रोगियों में मुफ्त चश्मा वितरण की गई. कार्यक्रम के संयोजक डॉ.राजेश गुप्ता ने कहा कि यह सौभाग्य रहा कि हमारे लंगोटिया बंधुओं ने हमारे इस मिशन में साथ दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप चौधरी ने की. कार्यक्रम का संचालन महेश क्याल ने किया. इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रोटरी क्लब के सुरेंद्र झुनझुनवाला को सम्मानित किया गया. मौके पर पुरुषोत्तम गुप्ता, ललित झुनझुनवाला, गणेश भर्तियां, राजकुमार अग्रवाल, विजय छछोरिया, अशोक बुचासिया मुख्यरूप से उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

			