शांति समिति की बैठक में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय
चौपारण थाना परिसर में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुहर्रम त्यौहार मिल – जुलकर भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्वक मनाने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया और शिक्षाविद शम्भूनारायन सिंह ने किया। छब्बीसों पंचायत में मनाये जाने वाला मुहर्रम को लेकर बैठक किया गया। कोरोना काल के बाद से छब्बीसों पंचायतों में इस वर्ष मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। यह त्यौहार इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाता हैं। कोरोना दिशा निर्देश के अनुसार त्यौहार मनाया जाएगा। अश्लील गाना डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। पारम्परिक वाद्य यंत्र का उपयोग करेंगे। लाठी तलवार उसी व्यक्ति का चलाना है जो अच्छे से जनता हो। कोई ऐसा कार्य नही करें जिससे दूसरे धर्मों के भावनाओं का ठेस पहुंचें। शांति समिति के इस बैठक में बरही एसडीओ पूनम कुजूर, बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, चौपारण प्रखण्ड प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति गुप्ता, बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा, चौपारण थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, राजेन्द्र चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, जीप सदस्य राकेश रंजन, मुखिया अर्जुन सिंह, जगदीशपुर पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, राजदेव यादव, जलील हवारी, हेलाल अख्तर, मोहन साव, मोहम्मद फैजान, डब्लू अंसारी, बालेश्वर साव, आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View