चौपारण प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय केसठ में शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा आवेदन
प्रखण्ड के ग्राम केसठ में शिक्षकों की घोर संकट को दूर करने के लिए प्रबंधन अध्यक्ष कमरुद्दीन ने शिक्षा मंत्री को सौंपा आवेदन। उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय केसठ जो बच्चों के लिए एक लोकप्रिय विद्यालय बन चुका है। केसठ, कमलवार एवं अगल-बगल गांव के बच्चे इस स्कूल में अपना दाखिला कराने के इच्छुक रहते हैं। पर कुछ महीनों से लगातार विद्यालय में शिक्षकों की कमी देखी जा सकती है। शिक्षकों की कमी के कारण कम तादाद में मौजूद शिक्षक अपनी मेहनत से बच्चों को किसी प्रकार पढ़ाते हैं।
उत्कर्मित उर्दू उच्च विद्यालय केसठ में पहला से पांचवा तक संचालित है जिसमे नामांकित बच्चों की संख्या 500 से अधिक है एवं शिक्षकों की संख्या मात्र 7 है। जिसमे 4 सहायक शिक्षक एवं 3 सहायक अध्यापक है। विद्यालय में एक भी महिला शिक्षक कार्यरत नहीं है। जबकि अधिकांश नामांकन लड़कियों का ही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View