डिगवाडीह क्षेत्र के समाजसेवी रहे स्व.रामपारीखा सिंह के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
धनबाद, डिगवाडीह के समाजसेवी स्वर्गीय राम परिखा सिंह के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मानव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज डिगवाडीह राम परिखा धर्मशाला में एक बॉडीबिल्डिंग एवं मेन फिजिकल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बॉडी बिल्डिंग के विजेता मनोज राज तथा मेन फिजिकल के विजेता विशाल कुमार बाउरी को मिस्टर धनबाद पद से सम्मानित कर उपहार स्वरूप नगद राशि शील्ड एवं मैडल पुरुष्कार के रूप में दिया गया इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में रॉयल जीम के रोशन गुप्ता एवं निर्णायक जज के रूप में नेशनल गोल मेडलिस्ट संजीत कुमार घोष तथा डी डी बी बी ए के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र ताती मुख्य रूप से रहे वहीँ सोसाइटी के सचिव राम आशीष चौहान, जितेंद्र पासवान,मदन राम, रोशन गुप्ता दिनेश खरवार अवधेश यादव आदित्य नारायण राव सोमनाथ चटर्जी आदि बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View