दहेज़ का पैसा पूरा ना हो सका तो लड़की ने मौत को गले लगाना ही मुनासिब समझा
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरारी शराफतपुर के रहने वाले मोहम्मद कुर्बान अंसारी ने अपनी छोटी बेटी का रिश्ता खपड़ा धौडा़ के रहने वाले मो. नसीम के बेटे मो. आसिफ से 2 साल पहले पक्की की थी, तत्पश्चात जब शादी का समय आया तो रोज लड़का पक्ष के द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। जब लड़के से पूछा गया कि आखिर क्यों टालमटल कर रहे हैं? उधर से जवाब आया की ₹2 लाख और एक मोटरसाइकिल चाहिए , तभी यह शादी होगी। काफी समझाने बुझाने के बाद लड़का पक्ष नहीं माने तब लड़की का बाप कुर्बान अंसारी ने दहेज की राशि इंतजाम करने की कोशिश की मगर गरीबी हालत में जुगाड़ नहीं हो पाया। तत्पश्चात उनकी पुत्री तरन्नुम बानो डिप्रेशन में आकर मौत को अपने गले लगा ली। जहां उठना था डोली ,वहाँ उठी लड़की की अर्थी बरारी मोड़ में मोहम्मद नसीम लड़के के पिता का मोबाइल की दुकान है आम लोग जब विरोध किये तो लड़के के पिता ने भागने की कोशिश की तो दौड़ा कर उसे पकड़ा गया और जोड़ापोखर थाने के हवाले कर दिया गया वहीँ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया हैँ जोड़ापोखर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है । इस घटना को लेकर काफी संख्या में लोग जोड़ापोखर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त करते रहे वहीँ दहेज़ दानव ने आज एक और बेटी की बली ले ली ऐसा कई लोग कह रहे थे

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View