बरहवीं में उखड़ा आदर्श विद्यालय के 91 प्रतिशत विद्यार्थी हुये उतीर्ण
सोमवार को बारहवीं के नतीजे घोषित किए गए जिसमें अंडाल के उखड़ा आदर्श विद्यालय ने 91 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। विद्यालय के कुल 398 विद्यार्थियों में से 364 में सफलता पायी है जिसमें 97 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 267 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुये । 85 प्रतिशत अंक के साथ कोमल कुमारी विद्यालय में प्रथम रही। विद्यालय के टॉप टेन में सात छात्राएं और मात्र तीन छात्र हैं। 84.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रिया कुमारी दूसरी, 84.2 प्रतिशत के साथ अनीशा कुमारी तीसरी , 83.6 प्रतिशत अंक के साथ काजल कुमारी चौथी , 83 प्रतिशत अंक के साथ सोहन कुमार पांचवे और अभिषेक कुमार छठे , 82.6 प्रतिशत के साथ प्रीति कुमारी पासवान सातवीं, 81.8 प्रतिशत के साथ प्रवीण जहां आठवीं, 81 प्रतिशत के साथ रिया कुमारी बर्नवाल नौवीं और 80.8 प्रतिशत के साथ सूरज बर्नवाल दसवें स्थान पर रहे ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

