पूजा पंडाल का विधायक ने किया उद्घाटन
सलानपुर -चित्तरंजन स्थित छयेरपल्ली में 67वें वर्ष 70 फिट दुर्गा प्रतिमा वाले पूजा मंडप का शुक्रवार की रात को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर उद्घाटन किया। शंख ध्वनि और पुष्प वर्षा के बीच उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि ये ऐसा उत्सव है जहाँ सर्व धर्म समभाव के बीच तारतम्यता बनाए रखा जाता है। सभी अपने-अपने काम में लगे हुए है, जिसके चलते हम अपने परिचित,शुभचिंतक और आस-पास के लोगों के साथ संपर्क स्थापित नहीं कर पाते हैं।
दुख-सुख बाँट नहीं पाते हैं। लेकिन दुर्गात्सव ही एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम तीन चार दिनों तक सब कुछ भुला कर लोगों के साथ मिलते जुलते हैं, समय साझा करते हैं। इस दौरान क्षेत्र की महिला, युवती और बाल कलाकारों ने रंगारंग, भक्ति संगीत वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर जिलापरिषद मोo अरमान, पूजा कमिटी के अध्यक्ष बप्पा कुंडू समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ थी।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

			