रोटरी क्लब रानीगंज ने पूरे किए 50 वर्ष
रानीगंज । रोटरी क्लब रानीगंज के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं 50 वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन क्लब के सभागार में आयोजित की गई । नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष टाटिया एवं सचिव विजय वर्णवाल एवं उनके कार्यकारिणी के सदस्य को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामकिशन मिशन बांकुड़ा के स्वामी कृतिभा नंद जी महाराज ने कहा कि प्रकृति का नियम है . परिवर्तन इस क्लब के सेवा मूलक कार्यों के साथ-साथ परंपरा गत तरीके से जो परिवर्तन की जाती है । यही प्रकृति का नियम है । देश-दुनिया उन्ह याद रखती है । समाज व देश के लिए समर्पण त्याग माध्यम से की जाती है ।
विशेष अतिथि पीडीजी सपन कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले कमिटी ने क्या किया उसका अनुकरण करें लेकिन साथ ही साथ कुछ नया कर दिखाने का प्रयास करें ।उनोहने कहा कि सेवमूल कार्य में जल सिरचन पर योजना के तहत प्रचार जागरूता पर विशेष काम करे ।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य सुरेंद्र झुन-झुनवाला को समानित किया गया । अध्यक्षता प्रदीप बाजोरिया ने की ।धन्यवाद ज्ञापन पुरषोत्तम सराफ ने की ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

