2 महिला सहित 49 सहायक लोको पायलट आसनसोल मंडल में शामिल , डीआरएम ने किया स्वागत

02 महिला सहायक लोको पायलट सहित कुल 49 सहायक लोको पाइलटों को उनके प्रशिक्षण पूरा कर लेने के ऊपरांत 02 सितंबर, 2019 को विवेकानंद इंस्टीच्यूट/(डुरंड) /आसनसोल में आयोजित एक समारोह में आसनसोल मंडल में भर्ती कर लिया गया।
अपने स्वागत अभिभाषण में, ए.केसरवानी/व.मं. का. अधिकारी एवं तदुपरांत ए.के.श्रीवास्तव/व.मं.वि.इंजीनियर/परिचालन ने सभी नवागत कार्मिकों के भावी सफल कैरियर की शुभकामनायें दीं।
सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने अपने अभिभाषण में कहा कि सहायक लोको पाइट(एएलपी) का कैडर रेलवे के लिए काफी महत्वपूर्ण है,क्योंकि ट्रेन को सामने से संचालित करते हैं और रेल यात्रियों के जान-माल के लिए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने‘पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन’के माध्यम से मंडल की संचालन पद्धति और सेवा आचरण नियमों से उन्हें अवगत कराया।
इस समारोह में सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने‘विभिन्न रेल नियमावली’पदोन्नति के अवसर और विविध लाभ के प्रावधानों से संबंधित एक पुस्तिका का अनावरण किया। यह पुस्तिका माहानिदेशक/कार्मिक/पूर्व रेलवे/ प्रधान कार्यालय द्वारा जारी की गयी थी,जिसे आसनसोल मंडल के अनुरूप आंशिक रूप से संशोधित किया गया है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View