१०००१ दीपों से रौशन हुआ श्री श्री सीताराम जी मंदिर
1001 दीपक जलाकर देव दीपावली का हुआ शुभारम्भ
रानीगंज(4 नवंबर) :- देव दिवाली के शुभ अवसर पर रानीगंज के श्री श्री सीताराम जी मंदिर में 1001 दीपक जलाकर दीपावली का शुभारंभ शनिवार की संध्या को किया गया. इस सामूहिक व अनोखे दीपावली का शुभ आरंभ यहां के बुजुर्गों द्वारा की गई. उसके उपरांत भगवान श्री राम के मंदिर में भव्य भजन का आयोजन किया गया. वहीं हनुमान जी के मंदिर में विशेष ज्योति प्रज्वलित कार्यक्रम की गई. रानीगंज के इतिहास में पहली बार इस प्रकार का देव दिवाली मनाई गई. जिसमें सरसों के तेल के दीए से मंदिर को सजाया गया.

कम से कम तीन घंटे तक दीप जले इसके लिए की गयी थी पूरी तैयारी

शाम होते ही यहां भक्तों का आगमन शुरू हुआ और सभी अपने-अपने तौर तरीके से भगवान के मंदिर में दीपक जलाए और मन्नत मांगते देखे गए. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश जाजोदिया ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से हम लोगों ने मिट्टी का दीपक का बनाया था. दीपक मैं तेल इस कदर भरा गया था कि कम से कम 3 घंटे तक लगातार जले और सभी दीपक समान रुप से जलता रहे यह प्रयास किया. आगामी वर्षों में इसका स्वरूप कुछ और होगा ऐसा हम लोग प्रयास करेंगे. उन्होंने अपनी ओर से सभी को अभिवादन भी किए वही शाम से ही उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संस्था की ओर से विशेष प्रबंध की गई थी.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View