आदर्श हिंदी हाई स्कूल उखड़ा में 4 क्लास रूम का हुआ उद्घाटन
अंडाल प्रखंड के उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल में राउंड टेबल इंडिया दुर्गापुर आसनसोल राउंड टेबल 271 शाखा द्वारा ,रविवार 30 अगस्त को 4 क्लास रूम का उद्घाटन संस्था के वाइस चेयरमैन अरिहंत बोरार, एरिया प्रोजेक्ट कन्वेनर राजबीर सिंह,टेबलर मनीष शर्मा ,और ऑनलाइन के जरिये संस्था के चेयरमैन सिद्धार्थ शारडा ,स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार सिंह,स्कूल प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष सुल्तान सलाउद्दीन ,ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर अरिहंत बोरार ने कहा कि हमारी संस्था फ्रीडम थॉट एजुकेशन स्कूल के तहत जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिये क्लास रूम नहीं है वहाँ पर क्लास रुम का निर्माण कराकर उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल की अनुशासन और अच्छी शिक्षा देने की चाहत को देखते हुए ही संस्था ने पहले 3 क्लास रूम का और आज 4 क्लास रूम टोटल 7 क्लास रुम का निर्माण कराकर एक छोटा सा सहयोग किया है और आने वाले समय में स्कूल की कारीडोर समेत और क्लास रूम का निर्माण करने की संस्था की मंशा है।
स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार सिंह ने राउंड टेबल इंडिया दुर्गापुर आसनसोल राउंड टेबल 271 संस्था के शाखा पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संस्था ने स्कूल के विकास के लिये जो भी किया और करने का संकल्प लिया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है । स्कूल परिवार और स्कूल प्रबंधन कमिटी इस संस्था के आभारी है । इस अवसर पर बीज बी के सिंह ,राजकुमार साव ,मोहमंद इरशाद ,जयनारायण प्रसाद उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

