बंद कराते हुए 34 माकपा समर्थक अंडाल पुलिस की हिरासत में
अंडाल- पूर्व घोषित 8-9 जनवरी को सारा भारत हड़ताल कार्यक्रम के तहत अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा बाजार स्थित स्टेट बैंक के समक्ष रास्ता अवरोध करने और ट्रेन रोकने के प्रयास के समर्थन में कुल 34 वाम समर्थकों को काजोड़ा स्टेट बैंक के समक्ष रास्ते से अंडाल थाना ने हिरासत में लिया जबकि अंडाल नॉर्थ बाजार इलाके से दो और माकपा समर्थकों को पुलिस हिरासत में लिया ।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह मयूराक्षी फास्ट पैसेंजर अप ट्रेन को रोकने का प्रयास इन्हीं वामपंथियों द्वारा किया जा रहा था जिस कारण पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया ।
माकपा ने बताया बंद को सफल
जिला नेता तूफान मंडल ने बताया कि बंद का प्रथम दिन सफल रहा । काजोड़ा बाजार सहित उखड़ा बाजार अंडाल बाजार में बंद का प्रकोप साफ दिखा । लोग तृणमूल कॉंग्रेस से त्रस्त हो गए हैं लोगों का झुकाव वामपंथियों के तरफ दिख रहा है ।
अंडाल क्षेत्र में बंद का असर नहीं दिखा
आज सुबह अंडाल क्षेत्र में बंद का कुछ असर दिखा लेकिन बाद में सभी दुकानें खुली और शाम को सभी दुकानें खुली रही। पुलिस की सख्ती और तृणमूल के दवाब ने बंद के असर को कम किया। हालांकि बसों का परिचालन कुछ कम रहा। मूल रूप से यह बंद ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाया गया था।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View