welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


34 एएनएम 5 सीएचओ पदस्थापित 7 एएनएम का एकछत्र राज, नियुक्ति से सेवानिवृति तक फिक्स आला अधिकारियों के संरक्षण में करते है मनमानी : स्वास्थ्य विधायक प्रतिनिधि

हजारीबाग जिले का सबसे बड़ा प्रखंड चौपारण में 34 एएनएम एवं 5 सीएचओ पदस्थापित है। उक्त जानकारी बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला द्वारा चयनित विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत ने दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार अपने राजस्व का सबसे बड़ा दूसरा खर्च स्वास्थ्य विभाग पर करती है। इसके बाद भी कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी के कारण आमजनों को इसका पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। इसका जीता जागता उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में 39 एएनएम एवं सीएचओ में 7 एएनएम के लंबे समय से कुंडली मार कर बैठकर मनमानी से वंचित हो रहे है। उन्होंने बताया कि 7 एएनएम मंजू कुमारी रेगुलर सीएचसी चौपारण में 2001, मंजू कुमारी रेगुलर पीएचसी बसरिया 1989-90, सुषमा कुमारी सिन्हा रेगुलर एचएससी भूषणडीह 1992, अरुणा कुमारी सिन्हा रेगुलर एचएससी चयकला 1987, मीना कुमारी रेगुलर एचएससी बेढना 1985, यशोदा देवी रेगुलर एचएससी दुरागढ़ 1989, मीना कुमारी रेगुलर एचएससी करमा 1994 में चौपारण प्रखंड में पदस्थापित होने के बाद से स्थायी रूप से है। विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि भगत ने कहा कि इनकी मनमानी इतनी बढ़ गई है कि सरकार द्वारा दिया जा रहा निःशुल्क सेवा का भी अलग से हजारों रुपये वसूल लेते है, चाहे वह गरीब हो या असहाय। भगत ने कहा कि इनके लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे रहने की जाँच विधायक के नेतृत्व में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही मांग किया गया है कि किन आला अधिकारी के संरक्षण में इन्हें इतने लंबे समय तक कुंडली मार कर रखा गया। जिसकी जाँच कर उचित करवाई किया जाय और पदस्थापित केंद्रों पर चाहे प्रसव हो या अन्य स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर अवैध तरीके से रुपया वसूलने की जाँच किया जाय।

चौपारण में कौन-कहाँ है

पदस्थापित : एएनएम मंजू कुमारी रेगुलर एएनएम, पूजा कुमारी रजक, किरण कुमारी एनएचएम व सोनी गुप्ता आउट सौरसिंग सीएचसी चौपारण, मंजू कुमारी रेगुलर, सुनीता कुमारी व बिमला कुमार एनएचएम पीएचसी बसरिया, सुषमा कुमारी सिन्हा रेगुलर एएनएम व रंजू कुमारी एनएचएम एचएससी भूषणडीह, अरुणा कुमारी सिन्हा रेगुलर एएनएम, विमला कुमारी डीएमएफटी, प्रिया कुमारी एनएचएम व हाविव खान सीएचओ एचडब्लूसी एचएससी चयकला, मीना कुमारी रेगुलर एएनएम व आरती कुमारी एनएचएम एचएससी बेढना, यशोदा देवी रेगुलर एएनएम व सोनी कुमारी एनएचएम एचएससी दुरागढ़ा, मीना कुमारी रेगुलर एएनएम, बबिता कुमारी डीएमएफटी व अस्मिता टिग्गा सीएचओ एचएससी करमा, सुलेखा सिन्हा व रेणु कुमारी एनएचएम एचएससी दनुआ, प्रभा कुमारी रेगुलर एएनएम, रेणुका स्वाशी एनएचएम व खुशबू मिंज सीएचओ एचएससी ठूठी, बुलबुल कुमारी रेगुलर एएनएम, कुमारी प्रेमलता, सुषमा कुमारी एनएचएम व ज्योति कुजूर सीएचओ एचएससी पाण्डेयबारा, बबिता कुमारी व सुनीता कुमारी एनएचएम एचएससी टिटही, सुषमा कुमारी रेगुलर एचएससी हजारीधमना, प्रतिभा कुमारी एनएचएम, मीना शाहा डीएमएफटी व निकिता सेस सीएचओ एचएससी सेलहारा, बंदना कुमारी एनएचएम एचएससी रामपुर, इंदु कुमारी व स्वेता राणा एनएचएम एचएससी अंबाजीत, कुमारी शशि यादव डीएमएफटी एचएससी भगहर में पदस्थापित है। जिन्हें फेरबदल करने की शक्त जरूरत है।

क्या कहते है विधायक

बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने कहा कि मंत्री जी बात हुई है, बहुत जल्द ही फेरबदल किया जायेगा। साथ ही जो लंबे समय से चौपारण में हैं, उन्हें जिले के अन्य प्रखंड में भेजने की अनुशंसा किया जायेगा।

क्या कहते है सीएस

इस संबंध में सीएस डॉ० सरयू प्रसाद सिंह से दूरभाष पर कई बार संपर्क करने पर भी उन्होंने उत्तर देना आवश्यक नहीं समझे।

Last updated: जनवरी 13th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network