लोयाबाद पंचायत भवन में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प में 31 लोगों ने किया रक्तदान
लोयाबाद हेल्दी लाइफ केयर अस्पताल एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूनम प्रसाद के सौजन्य से शुक्रवार को लोयाबाद पंचायत भवन में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित की गई। इस कैम्प में 31 लोगों ने रक्तदान किया। दान की रक्त को धनबाद ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। रक्तदान करने वाले अधिकतर युवाओं की संख्या थी। सभी का आभार जताते हुए पूनम प्रसाद ने कहा कि युवाओं ने आगे आकर रक्त दान देकर जरूर तमंदों के लिए संजीवनी देने का काम किया है।इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।रक्तदान शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी एवं पूनम प्रसाद ने संयुक्त रूप किया। रक्तदान शिविर में हेल्दी लाइफ केयर अस्पताल के डाक्टर व कर्मी शमिल थे।
मौके पर ब्ल्ड बैंक धनबाद के राजीव कुमार राय,चित्तरंजन पासवान, रिजवान अंसारी हेल्दी लाईफ केयर के डॉ० जयशंकर पाठक, आश्रिता टेटे, शीला बिरूली सहयोग करने वालों में संतोष महतो,जलाल अंसारी, विनोद पासवान, जीतू वर्णवाल, जीवा मल्लाह, बजरंगी श्रीवास्तव, सोनू चौधरी,सागर चौधरी, विजय सिंह, विभा सहाय, बेबी देवी आदि उपस्थित थें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

