पूर्व विधायक सुर्यदेव सिंह की 30 वीं पुण्यतिथी मनायी गयी
लोयाबाद बांसजोड़ा बाजार में जमसं के संस्थापक व पूर्व विधायक सुर्यदेव सिंह की 30 वीं पुण्यतिथी मनायी गयी। युवा जमस के सिजूआ क्षेत्रीय अध्यक्ष रामाशंकर महतो व केंद्रीय संगठन मंत्री शंकर तूरी की अगुवाई में आयोजित समारोह में सुर्यदेव सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मजदूरों के मशीहा थे सूर्यदेव बाबू-राम
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि सुर्यदेव सिंह मजदूरों के मसीहा थे। मजदूरों के हक और अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने जो लड़ाई लड़ी है उसका इतिहास गवहा है। वे मजदूरों की सेवा में तत्पर थे। उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर गरीबों को भोजन कराया गया तथा उनकी याद में पौधा लगाया गया। मौके पर अमन सिंह बबलू अंसारी राजा पोद्दार मनीष पोद्दार अमित साहनी शंकर प्रमाणिक बाबर खान बबलू रवानी भोला तूरी कृष्णा तूरी विजय महतो गुड्डू तूरी शंकर भुईयाँ आशीष चौहान भुनेशवर गोप दिनेश राम अजय सिंह राहुल मिर्धा तथा चंद्रदीप तूरी मौजूद थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View