डेको कंपनी के 300 मजदूरों को 15 दिन का काम,कार्यकर्त मजदूर ने शाम में कार्यक का किया बहिष्कार
लोयाबाद बाँसजोड़ा में संचालित पेटिदार डेको कम्पनी का काम कार्यरत मजदूर शाम में उत्पादन ठप कर दिया। मजदूर कम्पनी से नाराज है। बताया जारहा है कि कम्पनी द्वारा यहाँ कार्यरत करीब 300 मजदूरों का काम 15 दिनों का कर दिया गया है। जैसे ही कम्पनी शनिवार शाम नोटिस चिपकाया,मजदूर बहिष्कार करते हुए काम ठप लोयाबाद। बाँसजोड़ा में संचालित पेटिदार डेको कम्पनी का काम कार्यरत मजदूर शाम में उत्पादन ठप कर दिया। मजदूर कम्पनी से नाराज है। बताया जारहा है कि कम्पनी द्वारा यहाँ कार्यरत करीब 300 मजदूरों का काम 15 दिनों का कर दिया गया है। जैसे ही कम्पनी शनिवार शाम नोटिस चिपकाया,मजदूर बहिष्कार करते हुए काम ठप करके नारेबाजी करने लगे।
कम्पनी का तर्क है कि कम्पनी घाटे में चल रही है।उत्पादन कम होती है इससे कम्पनी पर मजदूरों का भार अधिक पड़ रहा है। इधर मजदूरों का कहना था कि कम्पनी अब जानबूझकर बदमाशी कर रहा है। कम्पनी को उत्पादन करने के लिए सारी जमीन मोहैय्या हो चुकी है। सबके सब पचो मशीनें वर्क कर रही है।उतपादन भी लगातार सुचारु रूप से चल रही है।फिर कम्पनी को नुकसान कैसे हो रही है। विरोध करने वालों में अमित साहनी धर्मेंद्र सिंह बबलू अंसारी चन्द्रदीप तूरी राजकुमार महतो बलदेव तूरी दिनेश राम अरविंद चौहान छोटू महतो सहित अन्य मजदूर शामिल थे। बताया जाता है कि अक्टूबर 2016 से यहाँ साकारमास आउटसोर्सिंग कम्पनी उत्पादन शुरू किया था।काम करीब 8 साल की थी। करीब दो साल तक काम करने के बाद साकारमास अपने काम को बन्द कर डेको कम्पनी को पेटी पर दे दिया। करने लगे। कम्पनी का तर्क है कि कम्पनी घाटे में चल रही है। उत्पादन कम होती है इससे कम्पनी पर मजदूरो का भार अधिक पड़ रहा है। इधर मजदुरो का कहना था कि कम्पनी अब जानबूझकर बदमाशी कर रहा है। कम्पनी को उत्पादन करने के लिए सारी जमीन मोहैय्या हो चुकी है। सबके सब पचो मशीनें वर्क कर रही है। उतपादन भी लगातार सुचारु रूप से चल रही है।फिर कम्पनी को नुकसान कैसे हो रही है।विरोध करने वालों में अमित साहनी धर्मेंद्र सिंह बबलू अंसारी चन्द्रदीप तूरी राजकुमार महतो बलदेव तूरी दिनेश राम अरविंद चौहान छोटू महतो सहित अन्य मजदूर शामिल थे।
बताया जाता है कि अक्टूबर 2016 से यहाँ साकारमास आउटसोर्सिंग कम्पनी उत्पादन शुरू किया था।काम करीब 8 साल की थी। करीब दो साल तक काम करने के बाद साकारमास अपने काम को बन्द कर डेको कम्पनी को पेटी पर दे दिया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View