लक्ष्मी कॉलोनी में 5 वेस्पा सहित 30 बोरा कोयला जब्त, सीआईएसएफ के छापेमारी अभियान से कोयला चोरों में हड़कंप
धनबाद/झरिया। बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र संख्या दस के सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मी कॉलोनी के समीप अवैध रूप से वेस्पा मोटरसाइकिल पर कोयला ले जा रहे हैं कोयला चोरों को खदेड़ कर 5 वेस्पा स्कूटर पर लोड 30 बोरा अवैध कोयला जब्त किया ।
जब्त कोयला और वेस्पा को जोरापोखर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।इस कार्यवाही से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। नेतृत्व कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर के देवनाथ क्राइम विभाग के सूरज ठाकुर राजेंद्र यादव कर रहे थे बताते हैं कि पिछले दिनों यहाँ कई अवैध खनन स्थल को सीआईएसएफ के प्रयास से भराई की गई थी। इसके बावजूद कोयला चोरों ने रात्रि में कोयला चोर अपना धंधा बंद नहीं किया वेस्पा मोटरसाइकिल से कोयला को एक जगह जमा किया जाता है इसके बाद उसे बाहर भेजा जाता है इसमें कुछ कोयला तस्कर इन दिनों इस क्षेत्र में सक्रिय है हालांकि सीआईएसएफ ने भी कमर कस ली है किसी भी कीमत पर कोयला चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे इस छापामारी से कोयला चोरों में हड़कंप है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View