दुर्गापुर क्राइम अपडेट(30/11/2017)
आवास में चोरी मामले में दो गिरफ्तार
दुर्गापुर पुलिस ने आवास में हुई चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपों का रीमांड शेष होने के बाद गुरुवार अदालत में पेश किया। जहा सुनवाई के दौरान उनकी जमानत नामंजूर हो गई, पकड़े गए लोगों में अमराई निवासी लल्लन सेख एवं रहीम शेख शामिल है। इनके खिलाफ 11 नवम्बर को मामला दर्ज किया गया था।
डकैती के प्रयास मामले में पांच गिरफ्तार
लावदोहा थाना की पुलिस ने डैकिती की साजिश रचने के मामले में पाच लोगों को गिरफ्तार किया। गुरुवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया । पकड़े गए लोगों में वनग्राम चरकतल्ला निवासी भारत बदयकर, राम बादयकर, बिनाचीती निवासी गोबिंद नाग, पांडेश्वर निवासी फुलेस्वर बागदी, एवं नतुन डांगा निवासी पिंटू मेटा शामली है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात सभी इलाके में डकैती करने के इरादे से घूम रहे थे ।उसी दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया।
नशे में वाहन चलाते गिरफ्तार
विधान नगर फाड़ी की पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।गुरुवार आरोपी को अदालत में पेश किया , पकड़ा गया आरोपी सोनू सिंह कादा रोड रिवर साइड इलाके का रहने वाला है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						