धनबाद के जमीन कारोबारी लाला हत्याकांड में बोकारो से 3 आरोपी 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार
धनबाद। जमीन कारोबारी लाला खान हत्याकांड में धनबाद पुलिस ने बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र स्थित बार को-ऑपरेटिव के एक मकान में छापेमारी कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में मनीष सिंह, विजय सिंह एवं शिव शंकर यादव शामिल है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तीनों युवकों का संबंध बिहार के सीवान महाराजगंज से है. उनके पास से 10 लाख से अधिक रुपए भी बरामद किए गए हैं। यह तीनों घटना के बाद बारी को-ऑपरेटिव स्थित अशोक सिंह के मकान में छिपकर रह रहे थे. मनीष सिंह अशोक सिंह का करीबी रिश्तेदार है। एनएफ. वहीं, रविवार रात हत्याकांड से जुड़ी जानकारी के आधार पर एएसपी धनबाद बोकारो पहुँचे। बोकारो पहुँचने के बाद एसपी बोकारो से संपर्क कर सेक्टर 12 इन्स्पेक्टर उज्वल साह के नेतृत्व में बारी को-ऑपरेटिव में छापेमारी की गई।
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी है कि मनीष रामगढ़ रांची रेंज के गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के बेटे अमन श्रीवास्तव गिरोह का शार्प शूटर है। फिलहाल धनबाद एएसपी तीनों गिरफ्तार युवकों को लेकर धनबाद ले गए हैं।

Copyright protected