पूरे बिहार में द्वितीय स्थान पर रहा लखीसराय , प्रथम मुंगेर

लखीसराय नगर सभापति अरविंद पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक एवं अन्य परिषद कर्मी

225 अंकों वाली मानक सर्वेक्षण में 162 अंक प्राप्त कर लखीसराय रहा द्वितीय

बेहतर नगरीय कार्य प्रबंधन के लिए दिया गया पुरस्कार

नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री आदर्श निकाय योजना के तहत बेहतर नगरीय कार्य प्रबंधन चलाये जाने को लेकर मुंगेर नगर निगम को प्रथम, लखीसराय एवं हाजीपुर नगर परिषद को द्वितीय और नगर पंचायत चकिया व बोधगया को तृतीय स्थान देकर सम्मानित किया है.

पुरस्कार स्वरूप मिले 13 करोड़ रुपये

सरकार के विभागीय विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल के अनुसार इसके तहत नागरिकों के बीच सरकारी मानकों के अनुरुप समुचित सुविधा दिये जाने वाले अव्वल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले नगर निकायों को बतौर पुरस्कार राशि कुल 13 करोड़ रुपये सहायक अनुदान राशि आवंटित किए गए हैं. इसमें मुंगेर नगर निकाय -5, हाजीपुर/लखीसराय नगर परिषद -3-3 और नगर पंचायत चकिया/बोधगया को क्रमशः 1-1 करोड़ रुपए तत्काल प्रदान किए गए हैं. इसमें पंचम राज्य वित्त आयोग की ग्रांट राशि भी शामिल है.

परिषद कर्मियों में खुशी एवं उत्साह

लखीसराय नगर परिषद , कार्य पालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने राज्य भर में द्वितीय स्थान मिलने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए इसे लखीसराय नगर परिषद कर्मियों की आपसी टीम वर्क के अलावे नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रबुद्ध जनों के सहयोग का देन बताते हुए राज्य सरकार का मार्ग दर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया है. श्री रजक ने कहा कि नागरिकों के बीच ज्यादा बेहतर नगरीय सुविधा देने का अनवरत प्रयास जारी रहेगा . दूसरी ओर नगर सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि नगर के सभी वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के आपसी सहयोग से आने वाले दिनों में लखीसराय नगर परिषद राज्य भर में प्रथम स्थान पायेगा .

कई प्रमुख मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद मिलता है यह पुरस्कार

अपने-अपने नगरीय ईलाकों में गवर्नेंस के बायो मैट्रिक उपस्थिति, सर्विस लेवेल बैच मार्च, आॅन लाईन शिकायत निपटारा, आरटीजीएस, जीआईएस मैप, आॅन लाईन निगरानी, बुनियादी ढांचों में से ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, कचरा कलेक्शन, सिवरेज, स्वच्छता, सार्वजनिक शौचालय, पार्क, बेंडिंग जोन, नगरपालिका संपत्ति कर संग्रहण में बढोतरी, दोहरी लेखा प्रणाली, बजटीय तैयारी, सामाजिक विकास के तहत रैन बसेरा, स्वयं सहायता समूह, सीसीटीवी कैमरा, सजावटी एलईडी, वाहन जीपीएस एवं आवास वितरण सहित कई प्रमुख मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

Last updated: मार्च 16th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।