घर में फंदे से झूलता मिला 26 वर्षीय युवक , हाल ही में पत्नी से हुआ था तलाक
सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर स्थित देशबंधु पार्क पानी टंकी के समीप जेबी रेसीडेंसी में गुरुवार को 26 वर्षीय राणा प्रताप दत्ता का शव गमछा से लटकता हुआ बरामद हुआ, तत्काल परिजनों ने मामले की सूचना रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम को दी।
मौके पर पहुँचे पुलिस ने परिजनों की सहायता से राणा प्रताप दत्ता को तत्काल पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज कर मामले की जाँच कर रही है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक राणा प्रताप कुछ महीनों से मनसिक तनाव से गुजर रहा था, बताया जाता है कि हाल में ही उनके पत्नी के साथ उनका तलाक हुआ था, जिसके कारण वे हमेशा मानसिक तनाव में रहता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी कारण उसने आत्महत्या की है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View