26 दिनों की हजारी दो या तो आउटसोर्सिंग कंपनी वापस जाओ-सयुंक्त मोर्चा
लोयाबाद बाँसजोड़ा में संयुक्त मोर्चा के बैठक में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के ख़िलाफ़ फिर से मोर्चा खोला गया।रविवार को बैठक में जमसं(कुंती गुट) झामूमो, आजसु सीटू, जमसं(बच्चा गुट),कॉंग्रेस,(ओबीसी)मिशन मोदी पीएम अगेन के लोग शामिल हुए। अगुवाई रामशंकर महतो व शंकर तूरी करते हुए कहा कि कम्पनी एक साजिश के तहत पिछले 8 दिनों से उत्पादन बन्द किये हुए है। कम्पनी तरह तरह का बहाना बनाकर काम नहीं करने का नोटंकी कर रही है।
नारेबाजी करते हुए समर्थकों ने कहा कि 26 दिनों की हजारी दो या फिर वापस जाओ। कहा पूरा बकाया कम्पनी को पेमेंट किया बिना यहाँ से जाने भी नहीं देंगे, एक मेशनी भी यहाँ से ले नहीं जा सकेगा। अगर यहाँ मजदूरों के साथ अन्ययाय हुआ तो इसकी कम्पनी का काम निचितपुर भी बन्द किया जाएगा। मोर्चा ने कहा कम्पनी नुकसान का हवाला देकर दो महीने के तक 20 दिनों की हजारी देने, और बाद में 26 दिनों का काम देने के वादा किया था। दो माह कबका बीत चुका है। अब कम्पनी नई नई हतकण्डे अपना रहा है।
मौके पर रामाशंकर महतो, शंकर तुरी, कोकिल महतो, ध्रुव महतो, विनोद पासवान, राजू रवानी, बैजनाथ सिंह, कमाल अंसारी, बब्लू अंसारी, कृष्णा तुरी, राजकुमार महतो, दीपक रवानी, रमेश सिंह, राजू महतो, प्रेम राजभर,दिनेश राम,राम भुनेश्वर गोप, शंकर भुईयां, प्रमोद चौधरी, श्याम सुंदर राम आदि शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View