पौस्टिक दिवस पर देंदुआ पंचायत के 26 आंगनबाड़ी केंद्रों ने महिलाओं के साथ निकाली रैली, किया पौधा रोपण
सालानपुर। सालानपुर ब्लाक अंतर्गत देंदुआ ग्राम पंचायत में संचालित कुल 26 आँगनबाड़ी केंद्रों ने शुक्रवार को डीवीसी लेफ्ट बैंक हिल वियु क्लब में संयुक्त रूप से पोस्टिक दिवस मनाया,
आयोजन के पूर्व आईसीडीएस सुपरवाइजर तपति लायक, 23 सेविका एवं 24 सहायिकाओं की अगुवाई में सैकड़ों महिलाओं से साथ पौस्टिक जागरूकता के लिए रैली निकाली गई साथ ही पौधा रोपण भी किया गया।
आईसीडीएस सुपरवाइजर तपति लायक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशु को कहाँ से पौस्टिक प्राप्त हो?
इस पर उन्होंने प्रकाश डाला और कहा कि प्रतिदिन आईसीडीएस केंद्रों पर माँ और बच्चों को पौस्टिक आहार दिया जाता है।
गर्भवती महिला, माँ व बच्चों के लिए अंडा, पपीता, साग, सब्जी समेत पौष्टिक भोजन एवं चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है,
जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव में कोई असुविधा न हो, पौष्टिक दिवस 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पालन किया जाता है।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बच्चों द्वरा पौस्टिक आहार जागरूकता पर नृत्य के साथ विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
आयोजन में मुख्य रूप से सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, समिति सदस्य सीमा पांडेय, पंचायत सदस्य सोनाली घोषाल, गुड़िया देवी समेत देंदुआ पंचायत क्षेत्र के सभी 26 आँगनबाड़ी केंद्रों के सभी आईसीडीएस सेविका सहायिका के साथ गर्भवती महिला एवं बच्चें उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View