25000 की आबादी झेल रही है जल संकट, 15 दिन से ठप है पिट वाटर
लोयाबाद-करीब पंद्रह दिनों से जल संकट झेल रहे कनकनी तीन नंबर मुखर्जी के ग्रामीणों का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा।समुचित पीट वाटर सप्लाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कनकनी कोलियरी प्रबंधन का घेराव कर कोलियरी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
जानिए क्या है मामला
कनकनी कोलियरी के सेन्द्रा दो नंबर स्थित चानक में सबमर्सिबल पंप से की जाने वाली पीट वाटर सप्लाई का प्रेशर कम हो गया है। चानक में जल का स्तर घट जाने के कारण लोगों को सुचारु रूप से पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है। बहुत से क्षेत्र में पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ी है। पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ने से पानी के लिए हाहाकार मचा है।कोलियरी प्रबंधन द्वारा पीट वाटर सप्लाई ठीक करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र की करीब 25 हजार की आबादी पानी के लिए दर दर भटक रही है। बताया जाता है कि गर्मी के कारण सेन्द्रा दो नंबर चानक में जल का स्तर घट गया है, जिससे पीट वाटर सप्लाई का प्रेशर कम हो गया है । सेन्द्रा, मदनाडीह, कनकनी मुखर्जी धौड़ा, कनकनी हनुमान बाजार आदि क्षेत्रों में करीब एक सप्ताह से पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ी है। जिससे ग्रामीणों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।
ग्रामीणों ने कोलियरी अभियंता दिलिप सिंह का घेराव किया
पीट वाटर सप्लाई सुचारु रूप से शुरू करने की मांग की ।दर्जनों की संख्या में ग्रामीण दोपहर करीब एक बजे में कनकनी कोलियरी कार्यालय के समक्ष पहुँचे और कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब पंद्रह दिन से पीट वाटर की सप्लाई ठप सी पड़ गई है। दिन में सिर्फ 15 मिनट ही पानी चलता है। कोराना जैसी महामारी के समय जब घर से निकलने में डर लगता है ,वैसे में पानी के लिए जान जोखिम में डालकर बाहर जाना पड़ता है। प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है ।इसके पूर्व भी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था परंतु इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है ।अगर जल्द ही प्रबंधन द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध के बाद अभियंता ने पीट वाटर सप्लाई ठीक करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में पपींदर सिंह, अरुण गुप्ता, कन्हैया कुमार, राजू भुईया, निक्की कुमार, सिकंदर कुमार, विजय कुमार, यशवंत सिंह, बेबी देवी, मुनेश्वरी देवी, सारदा देवी ,नीमा देवी, बांसो देवी आदि शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

