सड़क दुर्घटना में मृत बेटे का शव बिना बताए पोस्टमार्टम भेजे जाने पर माँ ने किया खूब हँगामा , बहू पर हत्या का लगाया इल्जाम
लोयाबाद – एकड़ा । सड़क हादसे में मृत युवक के परिजनों ने लोयाबाद थाना में उस वक्त हँगामा मचा दिया , जब उसे जानकारी मिली कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । परिजन इसे हत्या बताकर थाने में ही हँगामा करने लगे , काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ ।
मालूम हो गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आ कर रवि चौहान की मौत मौके पर हो गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे मृतक युवक की माँ सहित दर्जनों लोग थाना पहुँचे। पुलिस से शव दिखाने को कहा। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये जाने की बात कहते ही वे लोग भड़क गए और बेटे की हत्या कर दिये जाने की अशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
करीब डेढ़ दो घंटे तक हंगामा हुआ। थाना प्रभारी द्वारा लिखित शिकायत करने और जाँचोपरांत कार्यवाही करने का दिया गया आश्वासन के बाद लोग शांत हो गये ।पुलिस ने मृतक की पत्नी अनिता देवी के बयान पर दुर्घटना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मृतक युवक की माँ , अपने बेटे की हत्या का आरोप अपने बहु पर लगा रही थी। कह रही थी कि साजिश के तहत घटना का अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। मृतक की माँ ने इस संदर्भ में थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
“मृतक युवक की माँ ने लिखित शिकायत दी है जिसमें बहु पर बेटे की हत्या करा दिये जाने का शंका जताया है। मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर दुर्घटना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जाँचोपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी”-रमेश चंद्र सिंह थाना प्रभारी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View