मैथन में 25 हजार लीटर स्प्रिट लदा टैंकर जब्त
धनबाद। एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के निर्देश पर मैथन पुलिस ने की मैथन बाईपास के राज होटल के समीप छापेमारी कर 25 हजार लीटर स्प्रिट लदे एक टैंकर को जब्त किया है। टैंकर का ड्राइवर और खलासी मौके से भागने में सफल रहे। फिलहाल जब्त स्प्रिट की जाँच चल रही है।
मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक टैंकर मैथन राज होटल के समीप संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। छापेमारी कर टैंकर को जब्त कर लिया गया। एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी जाँच कर रहे हैं। जाँच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि टैंकर में लदा स्प्रिट किस काम के लिए ले जाया जा रहा था।
सूचना थी कि टैंकर में जब्त स्प्रिट शराब बनाने के लिए प्रयोग होता है। जो दिल्ली से कोलकाता की ओर जा रहा था। स्प्रिट के माध्यम से शराब बनाने का खेल इन दिनों क्षेत्र में जोरों पर चला है। जाँच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि असलियत में स्प्रिट कहाँ जा रहा था और किस कार्य हेतु इसका उपयोग होना था.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View