भयानक सड़क हादसे में रानीगंज के तीन युवक की मौत
कार डिवाइडर से टकरा गई तीन की मौत एक घायल
दुर्गापुर: रविवार की सुबह करीब तीन बजे वारीया फाडी अंतर्गत धूपचूड़िया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर तेज गति से आ रही स्कोर्पियो नियंत्रण खोकर लाइटपोस्ट से टकराकर डिवाइडर में चढ़ गई जिससे सवार चार युवक बुरी तरह घायल हो गए।
वारिया फाडी पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची
गाड़ी से चारों को निकालकर महकमा हस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने देखते ही 3 को मृत घोषित बताया।
एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम शैलेश पंडित उर्फ छोटू(35) गोविंदा गुप्ता(30) बापी दास(40) है।
इन तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी बताया जा रहा है इसमें से बचे हुये एक व्यक्ति बलराम साव(40) की स्थिति आशंका जनक बताई जा रही है।
ये लोग रानीगंज से अपने दोस्त को छोड़ने के लिए दुर्गापुर आए थे।
घर लौटने समय गोपालमाठ के धूपचूड़िया मोड़ के समीप नियंत्रण खोकर एक लाइकपोस्ट में धक्का लगकर डिवाइडर पर चढ़ गई थी।
पुलिस घटना की जांच कर रही है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह तीनों रानीगंज के पी एन मालिया रोड के रहने वाले हैं।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View