सियारसोल में खिलाड़ी रोहन बनर्जी ने क्रिकेट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया

शिल्पांचल के रहने वाले युवाओं को क्रिकेट की कोचिंग के लिए नहीं जाना होगा कोलकाता ,रोहन बनर्जी
रानीगंज (22 नबम्बर 2017 ):-सियार सोल स्पोर्ट्स एंड कल्चर अकादमी द्वारा बुधवार को क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन रणजी ट्रॉफी का खिलाड़ी रोहन बनर्जी फीता काटकर किया ,एवं कहा कि एकेडमी की तरफ से युवा वर्ग को क्रिकेट की कोचिंग का प्रशिक्षण देना काफी गर्व की बात है, कोयलांचल शिल्पांचल के रहने वाले युवा वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की कोचिंग भी यहां ले पाएंगे,पहले क्रिकेट की कोचिंग लेने के लिए कोलकाता जाना पड़ता था, जिसे युवा वर्ग को पढ़ाई में भी असुविधा होती थी, इस मौके पर अकादमी के अध्यक्ष विट्ठल माल्या में झंडा तोलन किया ,और कहा कि बहुत दिनों से युवा वर्ग की मांग थी कि शहर में क्रिकेट कोचिंग कि शुरुआत कि जाए ,
रानीगंज में ही क्रिकेट के चैंपियन खिलाड़ियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे
युवा वर्ग रानीगंज में ही क्रिकेट के चैंपियन खिलाड़ियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे, मुख्य रूप से उपस्थित अकादमी के सचिव निर्मल चटर्जी ने बताया कि बहुत कम खर्च में युवाओं को या रसूल स्पोर्ट्स कल्चर एकेडमी के खेल मैदान में क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएंगे, इस मौके पर 20 की संख्या में युवा वर्ग मैं क्रिकेट कोचिंग प्रशिक्षण के लिए एडमिशन लिया निर्मल चटर्जी ने बताया कि 7 वर्ष से लेकर 17 वर्ष की उम्र तक के युवा को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा,

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View