बीआईंटी सिंदरी के 21 वर्षीय छात्र की बीआईटी हॉस्टल में कीट नाशक खा कर हुई मृत्यु
धनबाद। जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह दस नंबर न्यू कॉलोनी के रहने वाले सहारा इंडिया के अभिकर्ता नंद किशोर प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बीआईंटी सिंदरी का छात्र ने बीआईटी हॉस्टल में कीट नाशक दवा खाने से मृत्यु हो गई।
मृतक के पिता नंद किशोर ने बताया कि सौरभ पढ़ने में काफी तेज था।बीआईटी कॉलेज के हॉस्टल रहकर ही मेकेनिकल ट्रेड से पढ़ाई करता था।शनिवार की शाम को हॉस्टल के स्टाफ ने फोन कर बताया कि सौरभ ने कुछ खा लिया है। उसकी स्थिति गम्भीर है उसे धनबाद असर्फी अस्पताल ले जाया जा रहा है।यह सूचना पर परिजन असर्फी अस्पताल पहुँचे तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंपा दिया।शव घर पहुँचते ही पूरे कॉलोनी और परिवार में मातम छा गया।मृतक का छोटा भाई सूरज कुमार राजस्थान में इंजीनियरिंग का पढ़ाई पूरी कर जॉब कर रहा है।उसकी दो शादीशुदा बहन है।वही माँ गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View