रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी से 2 लाख की छिनतई
धनबाद । कोयलाञ्चल में अपराधियों का खौफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हत्या-धमकी के साथ-साथ लूट व छिनतई भी जिले के अमन पसंद लोगों को भयभीत कर रहा है। जिले के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए अपराध अब शहर के सबसे सुरक्षित समझ जाने वाला लुबी सर्कुलर रोड भी अपराधियों के रडार पर आ गया है।
सोमवार की दोपहर जिले के झरिया लोदना बाजार निवासी रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी सर्वेश चन्द्र बहल से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना के संबंध में भुक्तभोगी सर्वेश चंद्र पाल ने बताया कि वह बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी है। सोमवार को अपने घर के खर्चे के लिए बैंक से पैसे निकाल कर ऑटो पर सवार होकर लोदना जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ऑटो के समीप पहुँचकर उनके हाथ से बैग छीनकर चंपत हो गए।
घटना के बाद भुक्तभोगी ने मामले की सूचना सदर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज की तलाश में जुट गई है। जिले में इस दिनदहाड़े हुई छिनतई की घटना ने शहर के लोगों को भयभीत कर दिया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View