चार मंजिला इमारत से गिरकर 17 वर्षीय युवती की मौत, लोगों ने कहा छत पर फ़ोन से कर रही थी बात
रानीगंज। रानीगंज वृंदावन धाम के एक छात्रा आस्था अलविदा कर प्रत्येक आँखों को नम कर गई। शहर के सबसे लोकप्रिय अपार्टमेंट के लोकप्रिय छात्रा आस्था को पूरे परिसर के लोगों ने अंतिम विदाई दी। बेहाल आस्था की माँ एवं पिता की स्थिति हृदय विदारक था। पिता का आँखों का तारा अंतिम समय में भी अस्पताल जाने के क्रम में पापा पापा कहकर पुकार रही थी आस्था। स्थानीय बाशिंदा सर्जन पोद्दार कहते हैं कि जब देखो इसी आँगन में खेलती कूदती हुई बच्ची को ना जाने किसकी नजर लग गई। सभी बच्चों के साथ-साथ परिजनों से भी मिलजुल कर रहने में विश्वास करती थी आस्था ।
सूत्रों के मुताबिक रानीगंज शिशुबागान के वृंदावन धाम केएक इमारत से गिरने के कारण छात्रा आस्था बुचासिया 17 की मौत हो गई। वह एसएस स्कूल की छात्रा थी एवं कक्षा 12वी मैं पढ़ाई कर रही थी। पिता का नाम अशोक बुचसिया है। इसके दो बड़ी बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट है। आस्था भी पढ़ने में काफी अच्छी थी। वाह रहस्यमय तरीके से गिर गई। उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक बीते शाम चार मंजिला छत पर टहलते समय अचानक घटना हुई। सूत्रों का कहना है कि उसके हाथ में एक मोबाइल भी था और वह न जाने किस से बात कर रही थी लोग तो पहले समझ नहीं पाए कि घटना क्या है भला इतने ऊंचे मंजिल से कोई गिर भी सकता है लेकिन जब देखा लहूलुहान अवस्था में लोग आनन-फानन में आस्था को लेकर अस्पताल की ओर भागी। घटना की खबर रानीगंज थाने की पुलिस को दी गई तो रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी। इस घटनाक्रम को लेकर रानीगंज इलाके में सनसनी फैली हुई है । प्रश्न यह उठ रहा है कि छत के ऊपर चारों ओर से बरी बाउंड्री दी गई है। इस बाउंड्री वॉल के रहते हुए कैसे वह गिरी। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या की है । बहरहाल मामला जाँच का विषय है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View