17 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद बढ़ा
लोयाबाद: 17 डिसमिल जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद बढ़ा। शिकायतकर्ता कामिनी भंडारी ने आरोप लगाया है -आजसू धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो,बीसी के यू केंद्रीय सचिव मानस चटर्जी और मजदूर नेता शिव शंकर प्रसाद के खिलाफ लोयाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। कुछ महीने पहले भी पुलिस द्वारा इस मामले में मंटू महतो संतोष महतो वा अज्ञात 15 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। दोनों पक्ष जमीन पर कब्जे को लेकर कागज की लड़ाई लड़ रही है। विवादित जमीन पर एक पक्ष लोहे के तारों से घेर दिया है। जिसके विरोध में लोयाबाद अस्पताल रोड निवासी कामिनी भंडारी ने एसएसपी को लिखित शिकायत की है।
इधर कहानी में नया ट्विस्ट आया । बंसजोरा 12 नंबर निवासी विनोद पासवान ने लोयाबाद पुलिस में लिखित आवेदन देकर आरटीआई का हवाला देते हुए उक्त जमीन को झारखंड सरकार का बताया है और शीला देवी व असंतोष भंडारी पर सरकारी जमीन का झूठा दावा करने को लेकर धारा 420 के तहत जालसाजी का मामला दर्ज करने की मांग की है।
विनोद पासवान ने आरोप लगाया है सरकारी जमीन को हथियाने के अपराध में दोनों दावेदारों पर 420 का मामला दर्ज हो।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View