सालानपुर में धूमधाम से मनाया गया गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती
सालानपुर। भारत के राष्ट्रगान रचयिता, कवि एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती फुलबेडिया के ग्रामीण पुस्तकालय एवं सामाडीह मुक्ताईचंडी परिसर में धूमधाम से मनाई गई। समारोह में मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने गुरुदेव की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में हिंदुस्तान पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में बाराबानी के युवा तृणमूल कॉंग्रेस नेता मुकुल उपाध्याय ने गुरुदेव की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर उनको याद कर क्षेत्र के ग़रीब और असहाय छात्रों को किताबें एवं बेग प्रदान किया, कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं संगीत ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Copyright protected
प्रिंटिंग से जुड़ी आपकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए एकमात्र संस्थान
नोट : होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है । अभी फोन करें या फिर व्हाट्सऐप करें - 9679109166
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View