बिजली के तार गिरने से झुलसे 5 लोगों में 14 वर्षीय सानवी कुमारी की मृत्यु, इलाज के लिये ले जाया गया था रांची के देवकमल अस्पताल
झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप 8 नवंबर को 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर झुलसे 5 लोगों में से एक सानवी कुमारी 14 वर्ष का निधन रविवार की देर रात करीब 2.30 बजे रांची के देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है। परिजनों के चित्कार से सभी लोग मर्माहत हैं।
ज्ञात हो कि घटना में घायल सानवी की इलाज के दौरान हाथ भी काटने पड़े थे और रविवार की देर रात इलाज के दौरान जानवी का निधन हो गया। वहीं की घटना की खबर सुनकर पूरे झरिया में शोक की लहर दौड़ पडी।
बताते है कि झरिया में खुला विद्युत तार का जाल फैला हुआ है। शिवमंदिर रोड, में रोड के शिवमंदिर रोड मोड़, सबजी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़, थाना मोड़ के समीप ट्रास्फार्मर के नीचे खुलेआम दुकान संचालित है। साथ ही कई स्थानों पर घर का ऊपर व दरवाजा के पास से हाई वोल्टेज तार गुजरा है। जहाँ कि हर समय भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन सुरक्षा को लेकर विद्युत तार के नीचे जाली तक झरिया में दुश्वार है।
संवाददाता तरुण कुमार साव

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View