यहाँ से जब्त हुये 8000 लीटर अवैध शराब
आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में अवैध तरीके से बेचे जा रहे शराब की खबरें तो आए दिन आती रहती है। मंडे मॉर्निंग ने भी कई बार अवैध शराब की बिक्री पर खबरें की है। ताजा घटनाक्रम में सलानपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के बहुत बड़े जखीरे पर कार्यवाई हुयी है।
जब्त किए गए 8000 लीटर शराब
सालानपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होने वाले अवैध शराब के धंधे की जानकारी रूपनारायनपुर पुलिस को मिलने से शुक्रवार को हो रूपनारायनपुर पुलिस इन्चार्ज सोमेंद्र नात्र सिंह ठाकूर ने अपने दल-बल सहित अलग अलग दो स्थानों में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया ।
रूपनारायनपुर के बाउरी पाड़ा में अशोक बाउरी के घर से कई अबैध शराब की बोतलें मिली जिसे अशोक बाउरी दुकान में लाकर ब्लैक में बेच रहा था ।
स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर गाँव के घर-घर में शराब बेचना शुरू होने लगा तो माहौल बिगड़ने में देर नही लगेगी ।
इसके नसे में छोटे बड़े सभी मग्न हो रहे हैं। गाँव की बहु-बेटियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
जीतपुर पंचयात क्षेत्र के नामोंकेशिया गाँव से अवैध शराब बेचने के जुर्म में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 8000 लीटर शराब बरामद किया गया।
खुले आम शराब की बिक्री पर रोक लगाए पुलिस
रूपनारायनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चालू रहेगा । किसी भी इलाके से अगर अवैध शराब बेचने की खबर मिलेगी तो वहाँ तुरंत अभियान चलाया जायेगा ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रूपनारायनपुर , अल्लाडि , जेम्हरि के कई होटल में तो दिन-दहाड़े शराबियों का अड्डा बैठता है। जहां खुलेआम शराब बेचे जा रहे हैं। इन अवैध दुकानों के खिलाफ भी पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View