नामंजूर हो गयी चोरी गिरोह के आरोपी सलीम की जमानत
सलीम रहमान मंडल की जमानत नामंजूर
दुर्गापुर(13 नवंबर ) : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने करोड़ों रूपए का वाहन चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी का रिमांड शेष होने के बाद सोमवार अदालत में पेश किया। जहां सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई। पकड़ा गया आरोपी सलीम रहमान मंडल इस्पात नगर के भगत सिंह इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ विभिन्न राज्यों से चोरी का वाहन खरीदकर कम कीमतों में बेचने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सलीम रहमान मंडल इस्पात नगर के भगत सिंह इलाके में पुराने वाहनों का व्यवसाय करता था । उड़ीसा राज्य के क्योंझर थाना इलाके से चोरी हुई डम्फर दुर्गापुर में पुलिस ने सलीम के पास बरामद किया था । साथ में करीब 10 बड़े छोटे वाहनों को भी जब्त कर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी। आरोपी को अदालत में पेश कर 10 दिनों का रिमांड पर लिया था । सोमवार उसे दुबारा अदालत में किया गया।
यह भी पढ़ें

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

