साहिबगंज जिले में 13 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए
साहिबगंज। जिले में आजकल कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जिससे स्वास्थ्य महकमा चिंतित नजर आ रहा है। बात पिछले दिनों की रात 08 :30 बजे तक की करें तो कोरोना के तेरह नए मरीज मिले हैं, जिसमें कोयरीपाड़ा बरहरवा से 4 मरीज जिनमें से 3 महिला मरीज जिनकी आयु क्रमशः 27, 60 एवं 39 वर्ष है। एक बच्चा जिसकी आयु 08 वर्ष है। मुगलपाड़ा राजमहल से 01 पुरुष जिनकी आयु 41 वर्ष है। बरहेट थाना से 02 पुरुष मरीज जिनकी आयु 37 एवं 40 वर्ष है। कुसमा छपरा टोला से एक बच्चा जिनकी आयु 06 वर्ष, एक पुरुष जिनकी आयु 30 वर्ष, कुम्हार टोला से एक बच्चा जिनकी आयु 12 वर्ष, एक महिला जिसकी आयु 30 वर्ष, छोटा कदमा बरहेट से एक युवती जिनकी आयु 19 वर्ष है।
सभी कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 34 सक्रिय मामले हैं, तथा 1639 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1682 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View