महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में तृणमूल कार्यालय में तोड़-फोड़
तृणमूल कार्यालय में काम से आयी आदिवासी महिला पर अश्लील टिप्पणी
दुर्गापुर:(11-नवम्बर) शनिवार की रात को सिटी सेंटर के समीप पलाशडिहा के तृणमूल कार्यालय में एक महिला पर अश्लील टिप्पणी करने का मामला सामने आया जिसे लेकर स्थानीय स्थानीय आदिवासी लोगों ने तृणमूल कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों को पिटाई भी की. घटना की सूचना पाकर दुर्गापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए कार्यालय के समीप पुलिस की गाड़ी को तैनात कर दिया ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके .
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार्यालय में किया तोड़-फोड़
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक आदिवासी महिला कल रात को तृणमूल कार्यालय में कोई काम को लेकर इलाके के पार्षद मानस राय से मिलने पार्टी कार्यालय गयी थी. पार्षद मानस राय उस समय मीटिंग में जाने के लिए तैयार हो रहे थे . उसी समय अंदर से एक युवक ने उस महिला पर अश्लील टिप्पणी कर दी . जब पार्षद वहां से निकल कर चले गए तब स्थानीय आदिवासियों ने तृणमूल कार्यालय पर हमला किया और अंदर घुसकर कुर्सी – टेबल तोड़ डाली.
आरोपी युवक पर सख्त कार्यवाही के निर्देश : सुब्रतो राय
इलाके के तृणमूल नेता सुब्रतो राय ने बताया कि कुछ युवक जो पहले सीपीएम करते थे अब तृणमूल को बदनाम करने के लिए पार्टी में अपना नाम लिखा लिए हैं. उन्होंने कहा कि महिला अभी तक उस युवक को चिन्हित नहीं कर पाई है. अगर चिन्हित कर पाती है तो दल उस युवक को कठोर दंड देगा . पुलिस को भी कहा गया है कि घटना की जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई करें .
तोड़-फोड़ करने वाले पर भी सख्त कार्यवाही का निर्देश : शिव दासन दासु
स्थानीय आदिवासी समाज की तरफ से श्यामल मुर्मू ने कहा कि हमारे समाज की एक महिला काम के लिए गई थी . उस दौरान पार्टी कार्यालय के अंदर से ही एक युवक ने अश्लील टिप्पणी की उन्होंने कहा कि आरोपी को कठोर दंड देना होगा. उधर पश्चिम बर्दवान जिला के तृणमूल अध्यक्ष शिबदासन दासु ने भी कहा कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. उधर कार्यालय तोड़फोड़ करने वाले के ऊपर भी सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected