सूरज हत्याकांड में 11 युवक नामज़द, ग्रमीणों ने किया सड़क जाम
लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी दो नंबर चानक के समीप सूरज रविदास की हुई हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर रविवार को मृतक के परिजनों ने लोयाबाद थाना के समक्ष मुख्य सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की खबर पाकर धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियारी लोयाबाद थाना पहुँचे और मृतक के परिजनों से बातचीत कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हत्या मामले में मृतक सूरज रविदास की पत्नी मधु देवी की लिखित शिकायत पर लोयाबाद पुलिस ने ग्यारह नामजद लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
छह युवकों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ
लोयाबाद पुलिस ने शनिवार की रात को हनुमान बाजार में छापेमारी कर नामजद युवकों में से छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसमें राहुल यादव,झरिया भुइँया, सूरज रवानी, संजु भुइँया, सोमर भुइँया उर्फ भुता, राहुल भुइँया शामिल है। पुलिस के दबाव में प्राथमिकी में नामजद आरोपी पप्पु मंडल ने लोयाबाद थाने में सरेंडर किया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब आठ बजे मृतक के परिजन व ग्रामीण लोयाबाद थाना पहुँचे और पकड़े गए युवकों को जेल भेजने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने थाना का घेराव किया। पुलिस के काफी समझाने के बावजूद वे लोग नहीं माने और आरोपियों को जेल भेजने व मृतक की पत्नी को मुआवजा देने की मांग करने लगे। जब बात नहीं बनी तो मृतक के परिजनों ने थाना के बाहर करकेंद कतरास मुख्य सड़क को जाम कर दिया।सड़क जाम के बाद वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई। थाना प्रभारी चुन्नू मूर्मू द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुटकी, केन्दुआडीह व जिला पुलिस के बल लोयाबाद पहुँचे और किसी तरह सड़क जाम हटवाया।
एएसपी खुद कैमरे से घटनास्थल की फोटो खिंच रहे थे
इस दौरान धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियारी भी लोयाबाद पहुँचे और मृतक के परिजनों को शांत कराया।उसके बाद एएसपी हत्या का घटनास्थल कनकनी दो नंबर चानक पहुँचे और वहाँ बारीकी से जाँच की। एएसपी खुद कैमरे से घटनास्थल की फोटो खिंच रहे थे। हालांकि अब तक पुलिस हत्या के कारण का पता नहीं लगा पाई है।
लोयाबाद में क्राइम कंट्रोल में पुलिस फेल
लोयाबाद में बढ़ते क्राइम को पुलिस कंट्रोल करने में पुलिस फेल साबित हो रही है। लोयाबाद क्षेत्र में छह महिनो के भीतर तीन हत्या, कई चोरियाँ व गोली बम चलने जैसी आपराधीक घटनाओं को अंजाम दिया गया है परंतु लोयाबाद पुलिस इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। कनकनी चार नंबर में नाली विवाद को लेकर हुए रोहन की हत्या में पुलिस अबतक फरार आरोपी दीपक चौहान को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं कनकनी तीन नंबर में पंकज कुमार की गोली मारकर की गई हत्या में भी पुलिस अबतक नामजद कई आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है न ही हत्या के कारणों का खुलासा कर पाई है।
पुलिस एक भी घटना का उद्वभेदन नहीं कर पाई
लोयाबाद में आए दिन केबल चोरी की घटनाएँ हो रही है।अपराधी बंदूक की नोक पर लाखों का केबल लूट कर ले जा रहे है, पर लोयाबाद पुलिस अब तक एक भी घटना का उद्वभेदन नहीं कर पाई है। अपराधियों में लोयाबाद पुलिस का खौफ नहीं है।
दो छोटे बच्चों के साथ सड़क पर बैठी रही मृतक की पत्नी
मुआवजे की मांग को लेकर मृतक सूरज रविदास की पत्नी मधु देवी अपने दो छोटे छोटे बच्चों को लेकर लोयाबाद थाने के सामने सड़क पर बैठ गई। पुलिस की सख्ती के बाद सड़क जाम कर रहे कई लोग वहाँ से हट गए परंतु मृतक की पत्नी सड़क पर ही बैठी रही। वह जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रही थी। उसका कहना था कि उसका पति ही एक मात्र सहारा था, अब उसके दो छोटे छोटे बच्चों का क्या होगा।उसकी जिंदगी कैसे चलेगी।उसके परिवार के गुजारे के लिए जिला प्रशासन उसे कुछ मुआवजा दे।एएसपी के लोयाबाद थाने पहुँचने के बाद मृतक की पत्नी वहाँ से उठी।एएसपी ने आश्वासन दिया की हत्या में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी।पकड़े गए छह युवकों की घटना में संलिप्तता की जाँच की जा रही है।दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।
हत्या में 11 लोगों को किया गया नामजद
सूरज रविदास की हत्या में पत्नी मधु देवी की लिखित शिकायत पर लोयाबाद पुलिस ने पप्पु मंडल, सूरज रवानी, राहुल यादव, राजु चौहान, झरिया भुईया, भुता भुईया, विशाल भुईया, संजु भुईया, राहुल भुईया, टेलु रविदास, बउवा भुईया पर हत्या का मामला दर्ज किया है। अपनी लिखित शिकायत में मधु देवी ने बताया है कि 21 अक्टूबर को मेरे पति सूरज रविदास, मैं और मेरे परिजन घर में थे।उसी दिन मेरे पति जो कि रवि यादव उर्फ लौकी यादव का हाइवा गाड़ी चलाते थे। उनसे वेतन लेने के लिए घर से बाहर निकले जो 23 अक्टूबर की सुबह तक घर नहीं आए। हमलोगों ने आसपास खोजबीन किया परंतु पता नहीं चला। अचानक शाम चार बजे गाँव वालों से पता चला कि कनकनी दो नंबर चानक के पास कोई लाश पड़ा है। हमलोग व गाँव वाले जाकर देखे तो पता चला कि वे मेरे पति सूरज रविदास है, जिनको हमलोग ढूंढ रहे थे। मधु देवी ने आरोप लगाया है कि नामजद ग्यारह लोगों ने मिलकर शराब गाँजा पीने के क्रम में उसके पति की हत्या की है। उसने सभी ग्यारह लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View