बीपीएससी के 101वें रैंक लाने वाले नीरज सिन्हा को सम्मानित किया गया
आज मधुपुर के चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित क्रिएटिव करियर क्लास्सेस संस्थान में बीपीएससी द्वारा एसडीएम अथवा समकक्ष पद पर चयनित 101वें रैंक नीरज सिन्हा का संस्थान के निदेशक पंकज पीयूष व यहाँ के एस्पिरेन्ट्स द्वारा अभिनन्दन किया गया । नीरज ने करीब एक घंटे तक एस्पिरेन्ट्स को सिविल सेवा में सफलता और इसकी तैयारी के महत्त्वपूर्ण गुर दिये व विविध विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की, साथ ही एस्पिरेन्ट्स के विभिन्न सवालों का उत्तर काफी धैर्य व शालीन तरीके से दिया व उन्हें प्रेरित किया । एस्पिरेन्ट्स भी अपनी तैयारी से संबंधित सवाल खूब खुलकर उनके समाने रखे व अपनी जिज्ञासा को शांत किया । इतना ही नहीं, नीरज ने सभी एस्पिरेन्ट्स को एक बेहतर नागरिक बनने, मतदान करने, पर्यावरण संवर्धन के साथ ही स्वच्छता व वृक्षारोपण की ओर भी प्रेरित किया । संस्थान के निदेशक पंकज पीयूष ने उनके बेहतर भविष्य तथा अपने कार्यक्षेत्र में सेवा प्रदान करने व एक ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ, लोकप्रिय पदाधिकारी के रूप में उत्तरदायित्वों के निर्वहन करने की शुभकामनायें दी।

Copyright protected