आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्र-छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा
मधुपुर-कार्मेल स्कूल मधुपुर के आईसीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्र-छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा ।शानदार अंकों के साथ सब उन्होंने सफलता का परचम लहराया। अमन लच्छिरामका 98% अंक लाकर विद्यालय व मधुपुर टॉपर रहे। जबकि आकांक्षा प्रिया 97%, ईशा मोदी 95%, मुस्कान भारती 95% ,नैना राय 94%, प्रीति चौधरी 93.4%, मोहम्मद जुलकर 93.4% ,अंशु अंकिता 93.2%, गौरव कुमार 92.4% ,रमसा नियाज 92% ,मोहम्मद अजीज 92% ,साजिया तबस्सुम 91%, सिमरन पुष्प 91%, फैजान अहमद 91% ,अंकुश गुप्ता 91%, फारीया मजीद 90%, अरमान अहमद 90% ,मोहस्सीम 90% ,चंचल श्रीवास्तव 90%, हर्ष कुमार 90% ,20 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।इस वर्ष कुल 177 छात्र -छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे ।120 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया है ।शेष 37 छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। विद्यालय में इस वर्ष के परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहे हैं ।विद्यालय प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने छात्रों के कठिन परिश्रम तथा विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयास को इस परिणाम का श्रेय दिया है ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के सिस्टर पद्मिनी, डॉ० प्रदीप कुमार झा ,सर असीत कुमार सिंह ,सूरज देव ठाकुर, विवेक कुमार ,सोनू कुमार गुप्ता, दीपक कुमार राय ने बच्चों की इस सफलता के लिए शुभकामना तथा आशीर्वाद प्रदान किया है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View