रविवार 10 मार्च से तीन दिनों तक धनबाद जिले में पल्स पोलियो अभियान चलेगा
धनबाद: रविवार 10 मार्च से तीन दिनों तक धनबाद जिले में पल्स पोलियो अभियान चलेगा। अभियान के दौरान पाँच साल तक के 4.26 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पहले दिन यानि 10 मार्च रविवार को पोलियो बूथ पर बच्चों को खुराई पिलाई जाएगी। सोमवार और मंगलवार को पल्स पोलियो कर्मी घर-घर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाएंगे। अभियान के लिए कुल 1902 पल्स पोलियो बूथ बनाए जाएँगे। शहरी क्षेत्र में 772 और ग्रामीण क्षेत्र में 1130 बूथ बनना है। 77 ट्रांजिट और 36 मोबाइल बूथ भी बनेगा।
जिला स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर आज जगरुकता अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों ANM ने शिरकत किया । अभियान को सिविल सर्जन डॉ० प्रदीप बास्के और सदर सीएचसी प्रभारी डॉ० यू एल विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर दोनों चिकित्सकों ने कहा कि यू तो भारत पिछले 8 वर्षों से पोलियो मुक्त राष्ट के रूप में जाना जाता है लेकिन कोई नया केस न आ जाये इसके लिए समय-समय पर इस तरह का अभियान जारी रखा जाता है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View