दुर्गापुर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंका गया

दुर्गापुर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला फूंका गया
दुर्गापुर: केंद्र सरकार के गलत नीति और राज्य में भाजपा द्वारा शांत महौल को बिगाड़ने के कोशिश के प्रतिवाद में शनिवार को सिटी सेंटर चतुरंग मैदान से पश्चिम वर्धमान तृणमूल कांग्रेस के ओर जुलूस निकाली गई । जुलूस का नेतृत्व मेयर दिलीप अगस्ती, तृणमूल कांग्रेस के नेता उत्तम मुखर्जी,अमिताभ बनर्जी,प्रभात चटर्जी,सुनील चटर्जी,सुशील चटर्जी ने दिया।जुलूस चतुरंग मैदान से शुरू होते हुए पुरे सिटी सेंटर का परिक्रमण करने के बाद अडडा कार्यालय के समीप प्रर्दशन करते हुए भाजपा के अध्यक्ष अमीत साह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया ।
भाजपा से राज्य की जनता सतर्क हो गयी है : दिलीप अगस्ति
मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण ही किसान,व्यवसाय, युवाओं का बुरा हाल है,आज हर एक साधारण लोगो का जीना मुश्किल हो गया है,देश में विकास पर जोर न देकर प्रधानमंत्री विदेश के दौरे अधिक कर रहे है,चार वर्ष इस सरकार के होने जा रहे है विकास क्या हुआ सभी लोग नरेंद्र मोदी के झूठे वादे से वाकिफ होते जा रहे है, राज्य में भाजपा के नेता कर्मी शांति महौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है . पहाड़ को फिर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है दिलीप घोष के नेतृत्व में . मगर राज्य की जनता सतर्क है उन लोगों के बारे में . अब नहीं आ रही है उनके बातों में जिसके चलते जगह-जगह भाजपा को धक्का लग रहा है राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी भी हालत में बंगाल को अशांत होने नहीं देंगी ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View