जामुड़िया का भोलानाथ दास प्राथिमक विद्यालय जोनल प्रतियोगिता में रहा अव्व्वल

जेकेनगर (10.11.2017) जामुड़िया , बनमालीपुर सीआरसी के जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में बोगड़ा भोलानाथ दास निःशुल्क प्राथिमक विद्यालय के बच्चों ने बाजी मारी है. स्कुल के शिक्षक राकेश बिंद ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने पूरे सी आर सी में विद्यालय का नाम रौशन किया है . दो खेलों में विद्यालय प्रथम स्थान पर आया है. इसके अलावा अन्य खेलों में भी बच्चों ने स्थान प्राप्त किया है ऊंची कूद में सूरज पाण्डेय , लम्बी कूद में सिमरन पासवान और 75 मीटर की दौड़ में शिवम् कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिक्षक राकेश बिंद ने बताया ने कि बच्चे कई महीने से खेल-कूद की तैयारी कर रहे थे. विद्यालय ने उनकी तैयारी में उनका पूरा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है. यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View